MP e Uparjan Payment Status 2024-25: खरीदी और भुगतान जानकारी किसान कोड, मोबाइल व समग्र आईडी से देखे

अगर आप MP e Uparjan Payment Status देखना चाहते है तो मध्य प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के किसानो के लिए के लिए शुरू की गई MP e Uparjan पोर्टल के माध्यम से आप आसानी से अपना Payment Status चेक कर सकते है| MP e Uparjan एक ऐसा पोर्टल है जिसके माध्यम से किसान अपनी फसल जैसे गेहूं, धान, ज्वार, बाजरा, चना, मसूर, सरसों आदि को बेच सकते है तथा अपने भुगतान की स्तिथि भी जान सकते है अगर आप ने भी MP e Uparjan पोर्टल पर पंजीयन किया हुआ है तथा अपने भुगतान की स्तिथि जानना चाहते है तो हम आपके इस लेख के माध्यम से पूरी जानकारी देंगे की आप आपने MP e Uparjan Payment Status कैसे चेक करे|

WhatsApp Group Join Now
MP e Uparjan Payment Status
MP e Uparjan Payment Status

MP e Uparjan Payment Status 2024

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शुरू किए गए MP e Uparjan पोर्टल के अंतर्गत सभी लाभार्थी किसानो को मध्य प्रदेश सरकार द्वारा अपने भुगतान की स्थिति देखने की सुविधा भी प्रदान की गई है तथा इस ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से किसान अपनी फसलों का पंजीकरण कर सकते हैं प्रासंगिक दस्तावेज़ जमा कर सकते हैं और सीधे अपने बैंक खातों में भुगतान प्राप्त कर सकते हैं जिन किसानों ने रबी फसल जैसे गेहूं, धान, ज्वार, बाजरा, चना, मसूर, सरसों आदि को उचित मूल्य पर बेचने के लिए इस पोर्टल के तहत पंजीकरण कराया है और उचित मूल्य पर अपनी फसल बेच चुके हैं, अब भुगतान स्थिति जांच की सुविधा प्रदान की गई है

Also Check: पीएम किसान स्टेटस

मुख्य तथ्य MP e Uparjan Payment Status

आर्टिकल का नामMP e Uparjan Payment Status
पोर्टल का नामMP e Uparjan
किसके द्वारा शुरू की गईमध्य प्रदेश सरकार द्वारा
MP e Uparjan लाभार्थीमध्य प्रदेश के किसान
आवेदन प्रकियाऑनलाइन
MP e Uparjan उद्देश्यफसल बेचने के लिए आवेदन करना
MP e Uparjan आधिकारिक वेबसाइटhttps://mpeuparjan.nic.in/

आवश्यक दस्तावेज

  • आवेदक समग्र आईडी
  • आधार कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • बैंक अकाउंट पास बुक
  • पहचान पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • निवासी प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर तथा अन्य आवश्यक दस्तावेज

Also Check: Cm Kisan Beneficiary Status

Check MP e Uparjan Payment Status @ mpeuparjan.nic.in

स्टेप 1 : MP e Uparjan Payment Status ऑनलाइन चेक करने के लिए सबसे पहले आप मध्य प्रदेश सरकार की MP E Uparjan की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं

MP e Uparjan Payment Status Website

स्टेप 2 : यहाँ आपके सामने ई उपार्जन मध्य प्रदेश की वेबसाइट का होम पेज खुलकर आएगा जहा आपको रबी (गेहूँ, चना) 2024-25  का बटन दिखाई देगा उस पर आप क्लिक करे

Check Farmer Application Stauts

स्टेप 3 : यहाँ आपके सामने एक नया पेज खुलकर जहा आप किसान पंजीयन/आवेदन सर्च गेहु पर क्लिक करे तथा उसके पश्चात मांगी गई जानकारी तथा कैप्चा कोड दर्ज करे तथा भुगतान की स्थिति जाने के बटन पर क्लिक कर दे

MP e Uparjan Payment Status Dashboard

स्टेप 4 : यहाँ आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहा आपके सामने MP e Uparjan Payment Status खुलकर आ जायगा | इस तरह आप MP e Uparjan Payment Status आसानी से ऑनलाइन चेक कर सकते हैं

Check MP e Uparjan Payment Status @ www.jit.nic.in

स्टेप 1 : MP e Uparjan Payment Status ऑनलाइन चेक करने के लिए सबसे पहले आप मध्य प्रदेश सरकार की Just In Time e-Payments Platform की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं

MP e Uparjan Payment Status
MP e Uparjan Payment Status

स्टेप 2 : यहाँ आपके सामने Just In Time e-Payments Platform की वेबसाइट का होम पेज खुलकर आएगा जहा आपको रबी (गेहूँ, चना) 2024-25  का बटन दिखाई देगा उस पर आप क्लिक करे

Check DSC Registration Status For PC
Check DSC Registration Status For PC

स्टेप 3 : यहाँ आपके सामने एक नया पेज खुलकर जहा आप किसान भुगतान की स्थिति पर क्लिक करे तथा उसके पश्चात मांगी गई जानकारी तथा कैप्चा कोड दर्ज करे तथा भुगतान की स्थिति जाने के बटन पर क्लिक कर दे

Track Payment Status
Track Payment Status

स्टेप 4 : यहाँ आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहा आपके सामने MP e Uparjan Payment Status खुलकर आ जायगा

स्टेप 5 : इस तरह आप MP e Uparjan Payment Status आसानी से ऑनलाइन चेक कर सकते हैं

MP E Uparjan Status 2024 | खरीदी और भुगतान जानकारी

MP e Uparjan Payment Status डैशबोर्ड में उपलब्ध जानकारी

जब आप MP e Uparjan Payment Status चेक करते हैं तो आपके सामने कुछ जानकारी आती है जो निम्न प्रकार है

  • किसान का नाम
  • बैंक का नाम
  • आईएफएससी कोड
  • भुगतान राशि आदि

सम्पर्क करने का विवरण

  • MP e Uparjan आधिकारिक वेबसाइट :- https://mpeuparjan.nic.in/

पूछे जाने वाले प्रश्न

MP e Uparjan Payment Status चेक करने की वेबसाइट क्या है?

MP e Uparjan Payment Status चेक करने की आधिकारिक वेबसाइट https://jit.nic.in/ हैं

MP e Uparjan पर क्या-क्या बेच सकते है?

MP e Uparjan एक ऐसा पोर्टल है जिसके माध्यम से किसान अपनी फसल जैसे गेहूं, धान, ज्वार, बाजरा, चना, मसूर, सरसों आदि को बेच सकते है

MP e Uparjan डायरेक्ट लिंक

आधिकारिक वेबसाइट MP e Uparjan Website
नए अपडेट के लिए  विजिट करेंyojanastatuscheck.in

Leave a Comment