JSY/PSY Payment Status 2024, भुगतान की स्थिति @anmol.nhmmp.gov.in पर Samagra ID/MPID से चेक करे

JSY/PSY Payment Status
JSY/PSY Payment Status

मध्य प्रदेश सरकार अपने राज्य की आर्थिक रूप से कमज़ोर गर्भवती महिलाओ को आर्थिक सहायता प्रदान करने के दो योजना को आरभ किया था जिसका नाम है प्रसूति सहायता योजना और दूसरी जननी सुरक्षा योजना। राज्य के जिन इच्छुक गर्भवती महिलाओ ने राज्य सरकार द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए आवेदन किया है और वह अब JSY/PSY Payment Status देखना चाहती है तो उनके लिए राज्य सरकार ने ऑफिसियल पोर्टल पर भुगतान की स्थिति देखने की प्रक्रिया को शुरू कर दिया। है I योजना के सभी पात्र लाभार्थी अनमोल मध्य प्रदेश की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर Payment Status आसानी से देख सकती है।

WhatsApp Group Join Now

प्रसूति सहायता योजना क्या है

प्रसूति सहायता योजना के अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा मध्य प्रदेश की गर्भवती महिलाओ को उनकी गर्भावस्था के दौरान 16000 रूपये की धनराशि आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली धनराशि राज्य की गर्भवती महिलाओं को गर्भावस्था के अंतिम 3 महीने में उनकी वेतन का 50% धनराशि प्रदान की जाएगी और साथ-साथ प्रसव के बाद उन महिलाओं को भरण-पोषण के लिए 1000 रूपये की वित्तीय सहायता मुहैया कराई जाएगी।

  • प्रसूति सहायता योजना के तहत दी जाने वाली 16000 रूपये की धनराशि दो समान किस्तों में प्रदान की जाएगी। पहली क़िस्त में 4000 रूपये गर्भावस्था के दौरान अंतिम समय की जांचे करवाने पर प्रदान की जाएंगी और दूसरी क़िस्त में 12000 रूपये की धनराशि नवजात शिशु के जन्म के बाद टीकाकरण जैसे कि HBB, ZERO DOSE, VCG, OPD और HBV पर प्रदान की जाएगी ।

Also Read: लाड़ली बहना योजना स्टेटस

मुख्य तथ्य JSY/PSY Payment Status

आर्टिकल का नामJSY/PSY Payment Status
किसके द्वारा शुरू की गयीमध्य प्रदेश सरकार
लाभार्थीराज्य की गर्भवती महिलाये
उद्देश्यआर्थिक सहायता प्रदान करना
स्टेटस देखने की प्रकियाऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://anmol.nhmmp.gov.in/

JSY/PSY पेमेंट स्टेटस का उद्देश्य

राज्य सरकार की मध्य प्रदेश सरकार की जननी सुरक्षा योजना और प्रसूति सहायता योजना गर्भवती महिलाओ के लिए महत्वकांशी योजना है। जिससे गर्भवती महिलाये अपने गर्भावस्था में अपनी आर्थिक ज़रूरतों को पूरा कर सके और अपने डिलीवरी का खर्च भी उठा सके। राज्य सरकार द्वारा JSY/PSY Payment Status देखने की ऑनलाइन सुविधा प्रदान करने का मुख्य उद्देश्य है कि योजना के तहत सभी पात्र लाभार्थियों को अपनी भुगतान की स्थिति देखने के लिए कही जाने की आवश्यकता नहीं होगी और ही किसी सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने होंगे अब राज्य के लोग घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से अपनी भुगतान की स्थिति देख सकते है और राज्य की इस योजना का लाभ उठा सके।

यह भी पढ़े: संबल कार्ड स्टेटस 

जरुरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • समग्र आईडी
  • एमपी आईडी
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
  • बैंक अकाउंट डिटेल्स
  • पासपोर्ट साइज फोटो

JSY/PSY Payment Status ऑनलाइन कैसे देखे?

राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी लाभार्थी सूची देखना चाहते है JSY /PSY Payment Status देखना चाहते है तो वह नीचे दिए तरीके को फॉलो करे।

Step 1: सर्वप्रथम लाभार्थियों को अनमोल एमपी पोर्टल पर जाना होगा। ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।

Anmol MP Portal
Anmol MP Portal

Step 2: होम पेज पर जाने के बाद आपको Beneficiary Payment Status का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

JSY/PSY Payment Status
JSY/PSY Payment Status

Step 3: ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा। इस पेज पर आपको अपनी समग्र आईडी या एमपी आईडी भरनी होंगी। जानकारी भरने के बाद आपको सर्च के बटन पर क्लिक करना होगा।

Step 4: सर्च के बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आल पेमेंट लिस्ट खुलकर आ जाएगी। इसके बा आप अपने नाम की जांच कर सकते है और अपनी पेमेंट की स्थिति भी देख सकते है।

JSY/PSY पेमेंट स्टेटस डैशबोर्ड में उपलब्ध जानकारी

  • बेनेफिशरी नाम
  • गर्भवती महिलाओ के नाम
  • आल पेमेंट लिस्ट
  • ए एन सी ट्रैकिंग डिटेल्स
  • रिलीज़ पेमेंट डेट
  • बैंक अकाउंट डिटेल्स
  • समग्र स्टेटस

सम्पर्क विवरण

  • HelpDesk- 0755-2700800
  • Address – Link Road Number 3, Opp Patrakar Colony, Near MANIT Bhopal
  • email – ddit.nhm@mp.gov.in

पूछे जाने वाले प्रश्न

JSY/PSY को किसने और किसके लिए आरम्भ की गयी ?

JSY/PSY का शुभारम्भ मध्य प्रदेश सरकार द्वारा राज्य की गर्भवती महिलाओ को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए की गयी है।

JSY/PSY PAYMENT STATUS कैसे देख सकते है ?

राज्य के जो पात्र लाभार्थी जननी सुरक्षा योजना और प्रसूति सहायता योजना के तहत अपनी भुगतान की स्थिति देखना चाहते है तो वह अनमोल एमपी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन चेक कर सकते है।

कोई भी समस्या आने की स्थिति में कहां संपर्क किया जा सकता है?

इस लेख के माध्यम से हमने आपको JSY/PSY PAYMENT STATUS से संबंधित सभी जानकारी प्रदान कर दी है यदि आपको इस योजना से संबंधित कोई भी कठिनाई आती है तो आप ऊपर दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते है।

JSY/PSY Payment Status Direct Link

ऑफिसियल वेबसाइटJSY/PSY पेमेंट वेबसाइट
नए अपडेट के लिए  विजिट करेंyojanastatuscheck.in

Leave a Comment